ICC Cricket Awards 2018 में छाए भारतीय कप्तान विराट कोहली, मिले 3 बड़े सम्मान, ऋषभ पंत बने उभरते हुए खिलाड़ी, बुमराह की भी लगी लॉटरी
बता दें कि 2018 में 14 वनडे मैचों में से नौ मैचों में भारत को जीत दिलाई. कुल मिलाकर भारत ने 14 मैच जीते और सिर्फ चार मैच हारे, जबकि दो मैच टाई रहे.
ICC ने Cricket Awards 2018 की घोषणा कर दी है. इस अवार्ड में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बोलबाला रहा हैं. भारतीय कप्तान कोहली ने सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट बल्लेबाज का खिताब जीता हैं. पिछले साल वनडे और टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में कोहली सबसे अव्वल रहे हैं. वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को ICC ने उभरते हुए खिलाड़ी के खिताब से नवाजा हैं. विराट कोहली को प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड भी मिला हैं.
ICC ने साथ ही वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों का कप्तान विराट कोहली को ही बनाया गया हैं. वनडे टीम में कप्तान कोहली समेत चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
टेस्ट टीम में 3 भारतीय खिलाडी शामिल हैं. इस टीम में कोहली के साथ युवा विकेटकीपर रिषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली हैं.
बता दें कि 2018 में 14 वनडे मैचों में से नौ मैचों में भारत को जीत दिलाई. कुल मिलाकर भारत ने 14 मैच जीते और सिर्फ चार मैच हारे, जबकि दो मैच टाई रहे.