ICC की बड़ी कार्रवाई, मैच फिक्सिंग मामले में 2 खिलाड़ियों को किया लाइफ बैन
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (Photo Credits: Facebook)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फिक्सिंग मामले में हांगकांग के दो क्रिकेट खिलाड़ियों इरफान अहमद और नदीम अहमद पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने इरफान और नदीम पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के अलावा उनके टीम साथी हसीब अमजद पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया. इन्होंने पिछले दो वर्षो में कई मैच फिक्स किए या फिर उन मैचों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत ली.

इरफान को साल 13 जनवरी, 2014 को हांगकांग और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच, 17 जनवरी 2014 को हुए हांगकांग-कनाडा मैच, 12 मार्च 2014 को हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में फिक्सिंग और नतीजे प्रभावित करने का दोषी पाया गया.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज को पहले मैच में पटखनी देने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस तरह की मौज-मस्ती, अनुष्का भी हुई शामिल

इरफान हांगकांग के लिए अब तक छह वनडे और आठ टी-20 मैच खेले थे.