ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ धोनी का मुरीद, बताया सर्वश्रेष्ठ वनडे फिनिशर!!!

मेरे हिसाब से पूरी दुनिया में शायद ही कोई क्रिकेट का दीवाना ऐसा होगा जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी का कायल न हो.

ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ धोनी का मुरीद, बताया सर्वश्रेष्ठ वनडे फिनिशर!!!
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: मेरे हिसाब से पूरी दुनिया में शायद ही कोई क्रिकेट का दीवाना ऐसा होगा जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बल्लेबाजी का कायल न हो. हालांकि काफी समय से मैदान में खासा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से धोनी की जमकर आलोचना भी हुई है. लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान इयान चैपल की तरफ से जो प्रतिक्रिया आई है उससे धोनी के बल्लेबाजी के स्तर को आंका जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह 50 ओवर के प्रारूप में उन्हें दुनिया ‘सर्वश्रेष्ठ फिनिशर’ मानते हैं.

चैपल ने धोनी को सराहा

गौरतलब है कि पूर्व विश्वकप विजेता रह चुके एमएस धोनी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था और इसी के साथ भारत ने इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे सीरीज अपने नाम की. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने एमएस धोनी को सम्मान देते हुए उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें सलाम किया.

आपको बता दें कि चैपल ने धोनी की तारीफ एक कॉलम में लिखकर की है. चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपे कॉलम में लिखा कि किसी के पास भी उनकी तरह मैच को फिनिश करके जीत दिलाने वाली सूझबूझ नहीं है. कई बार मैंने सोचा, ‘इस बार उन्होंने थोड़ा देर से शॉट लगाया’, लेकिन थोड़ी देर में हैरान हुआ कि उन्होंने दो ताकतवर शॉट लगाकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई. इतना ही नहीं चैपल अपने कॉलम में लिखते हैं कि ‘वह बाहर से जिस तरह का शांत स्वभाव के दिखाई देते हैं इस लिहाज से उन्हें भांप पाना मुश्किल होता है कि वो कब दबाव में है और कब खुलकर खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए कह दी बड़ी बात, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

चैपल ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कॉलम लिखा कि माइकल बेवन को खेल के महान सूत्रधारों में से एक माना जाता है, एक तरीके से एमएस धोनी की उनसे तुलना करते हुए चैपल बोले कि धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के छठे नंबर के इस बल्लेबाज को भी मात देकर काफी पीछे छोड़ दिया है. धोनी की तारीफ में चैपल लिखते हैं कि ‘बेवन मैच का अंत चौके से करते थे, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपना अंत छक्के के साथ करते हैं. वहीं धोनी की रनिंग बिटवीन द विकेट को लेकर भी काफी तारीफ की.

गौरतलब है कि काफी समय से धोनी पिच पर कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे इस वजह से धोनी की काफी आलोचना की जा रही थी लेकिन इस खिलाड़ी ने ऐडिलेड में गगनचुंबी छक्का जड़कर उन सभी को चुप कर दिया है.


संबंधित खबरें

IPL 2025: आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं ये दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर, यहां देखें लिस्ट

Virat Kohli Visits Premanand Maharaj With Anushka Sharma: विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद लिया आशीर्वाद

Most Double Hundred In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, जड़ें हैं सबसे ज्यादा दोहरा शतक; यहां देखें पूरी लिस्ट

Most Runs In Test Against England: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; देखें किस नंबर पर हैं विराट कोहली

\