इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम का नाम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल होने वाला है. ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें लाइफ पीरेज अवार्ड देने की घोषणा की है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉथम का नाम उन 36 लोगों में शामिल है, जिन्हें यह अवार्ड दिया जाएगा.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल
इयान बॉथम (Photo Credits: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम का नाम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल होने वाला है. ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें लाइफ पीरेज अवार्ड देने की घोषणा की है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉथम का नाम उन 36 लोगों में शामिल है, जिन्हें यह अवार्ड दिया जाएगा. इस सूची में चांसलर केन क्लार्क और फिलिप हेमंड के नाम भी शामिल है.

ईसएपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 के बाद से इस अवार्ड को पाने वाल बॉथम पहले क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले राचेस हेयहोए फ्लिंट, डेविड शेफर्ड, कोलिन कॉवड्रे और लियार कांस्टेनटाइन को यह अवार्ड मिल चुका है.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | अगली श्रृंखला से रिचर्ड . बॉथम ट्राफी के लिये खेलेंगे वेस्टइंडीज और इंग्लैंड

बॉथम ने 1977 से 1992 तक इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच खेले. 2007 में नाइट की उपाधि दी गई थी. संन्यास के बाद वह कॉमेंटेटर के रूप में काफी मशहूर रहे हैं.


संबंधित खबरें

IND vs ENG Test Series 2025: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका, जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

India vs England: 'विराट कोहली के संन्यास से इंग्लैंड को बड़ा फायदा होगा...' मोईन अली का बयान

India vs England: रजत पाटीदार और ये 3 खिलाड़ी जो IPL के कारण इंडिया ए का मैच कर सकतें है मिस, इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है मौका

Mohammed Shami Slams Journalist For 'Fake News': मोहम्मद शमी रिटायरमेंट की अफवाहों से हुए नाराज, मीडिया की लगाई क्लास, बोले- हमारे आप जैसे ने सत्ययानश कर दिया

\