How To Watch IND vs WI 1st T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच T20 सीरीज़ का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 26वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज आज यानी 3 अगस्त से होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज जीत चुकी हैं.वनडे सीरीज (ODI Series) में 2 मैचों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही कप्तान थे. अब हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने उतरेगी.
टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, उमरान मलिक, मुकेश कुमार की तेज गेंदबाजी यूनिट हैं. IND vs WI T20 Head-to-Head Stats: वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भारत रहा विजयी, हेड टू हेड आंकड़ों पर डालें एक नजर, देखें शेड्यूल
स्पिन गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई टीम में शामिल हैं. टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रहीं है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज़ ने महज 7 मैच ही जीते हैं. इसके अलावा दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. पहले वनडे मैच का टीवी पर प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और फैनकोड एप पर होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, काइल मेयर, ओडीन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसिन, अलजारी जोसेफ.