मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 15 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों देशों के दरम्यान यह मैच तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में होगा.
टीम इंडिया गुवाहाटी और कोलकाता में खेले गए वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है. ऐसे में टीम इंडिया की निगाह क्लीन स्वीप करने पर होगी. वहीं मेहमान टीम अंतिम मुकाबला जीतकर श्रृंखला की हैपी एंडिंग करना चाहेगी. KL Rahul-Athiya Shetty: 23 जनवरी को अथिया शेट्टी से शादी के बंधन में बंध सकते हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, बीसीसीआई से मिली छुट्टी
अब टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप करने पर होगी. वहीं श्रीलंका की टीम जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी. इस आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. तीसरे और आखिरी मुकाबले में इन दिग्गजों को मौका मिल सकता हैं.
कब, कहा और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल दोपहर 1:30 बजे से तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वहीं फैंस इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं इस मैच का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी ले सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स इस मैच को फ्री में जियो टीवी एप पर लाइव देख सकते हैं. 'फ्री डीटीएच' कनेक्शन पर यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देखा जा सकता है.
हेड टू हेड
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़ें कैसे है, यानी इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड कैसा रहा है. क्रिकेट के इस प्रारूप में भारत और श्रीलंका की अबतक 163 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने 95 मैचों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, श्रीलंका को महज 57 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.