How To Watch IND vs SL 1stT20I Live Streaming: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबल, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL T20I Series 2024: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) का आगाज कल से होने वाला हैं. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 और वनडे सीरीज (T20 And ODI Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. Suryakumar Yadav New Milestone: श्रीलंका के खिलाफ आग उगलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ सकते हैं पीछे

रियान पराग, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया है. केएल राहुल और ऋषभ पंत की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या का पत्ता कट गया है. हार्दिक पांड्या से उपकप्तानी भी छीन ली गई हैं. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 और वनडे सीरीज का उपकप्तान बनाया गया हैं.

सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 कप्तान नियुक्त किया गया. पिछले साल T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 4-1 से जीत दिलाई थी. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 68 मैच खेलने के साथ, सूर्यकुमार यादव ने दो बार आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है.

कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकबका शाम 7 बजे (भारतीय समय) से शुरू होगा.

कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

टीम इंडिया और श्रीलंका सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. सोनी टेन 5 में इंग्लिश कॉमेंट्री आएगी. सोनी टेन 3 में हिंदी कॉमेंट्री सुनी जा सकेगी. इसके अलावा मोबाइल पर सोनी लिव में लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इस सीरीज का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको सोनी लाइव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई और तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये दोनों मैच भी पल्लेकेले में खेले जाएंगे. यह सीरीज हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट है.

27 जुलाई: पहला टी20 (पल्लेकेले)

28 जुलाई: दूसरा टी20 (पल्लेकेले)

30 जुलाई: तीसरा टी20 (पल्लेकेले)

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), असिथिता फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पथुम निसांका, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, चामिंडु विक्रमसिंघे.