How To Watch ENG vs SL Live Streaming: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कैसे उठाए मुकाबले का लुफ्त
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के 25 वें मुकाबले में इंग्लैंड (England) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमें आमने-सामने होने वाली है. दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला बैंगलोर (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. बैंगलोर स्टेडियम में आमतौर पर डाई स्कोरिंग मुकाबले देखने तो मिलते हैं. यहां खेले गए वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबले में 700 के करीब रन बने थे. ऐसें में संभावना है कि इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.

इंग्लैंड का प्रयास यही होगा कि वो इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल की रेस में अपने आप को बनाए रखे. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की कोशिश होगी कि वो इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे. वर्ल्ड कप शुरुआत इंग्लैंड टीम की काफी खराब गई है. टीम अपना पिछला मैच भी हारकर आ रही है. जबकि श्रीलंका अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. देखना यह है कि क्या श्रीलंका टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देगी. World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप के दो और मैचों से बाहर रहेंगे हार्दिक पांड्या; लखनऊ में खेल सकते हैं आर अश्विन

इंग्लैंड ने अपने चार मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है. टीम ने न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ का सामना करना पड़ा. टीम को बांग्लादेश के खिलाफ इकलौती जीत मिली थी. वहीं श्रीलंका ने भी अपने शुरुआती चार मैचों में महज एक जीत दर्ज की है. श्रीलंका को साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थीं. श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है. फैंस वर्ल्ड के मुकाबलों का मजा स्टार स्पोर्ट्स के तमाम चैनल जैसे - स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स मराठी समेत कई अन्य भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स पर पर उठा सकेंगे.

फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इसके लिए फैंस को इंग्लैंड और श्रीलंका मैच देखने के लिए इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी कोई आवश्यकता नहीं है. सिर्फ अपने मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना है, और स्पोर्ट्स सेक्शन में जाना है.

हेड टू हेड आंकड़े

बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड और श्रीलंका ने अब तक कुल 78 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 38 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने 36 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों के बीच 3 मुकाबले बेनतीजे और 1 मैच टाई रहा है. हालांकि दोनों टीमों के बीच आंकड़े लगभग बराबर ही है. वनडे में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है.