Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Match Day 1 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच आज यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के (Brisbane) गाबा (The Gabba) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को दस विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (AUS vs IND Head To Head Records)
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-दूसरे के खिलाफ 109 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया ने 46 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 33 जीत हासिल की हैं. दोनों पक्षों के बीच 29 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. एक मैच टाई पर समाप्त हुआ.
ब्रिसबेन में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड
बता दें कि गाबा के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक कुल 7 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को महज एक में जीत और 5 में शिकस्त मिली है. जबकि, एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ हैं. टीम इंडिया ने अपनी इकलौती जीत साल 2021 में दर्ज की थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से मैच जीता था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना सर्वोच्च टीम स्कोर 409 रन बनाया है, जबकि टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 58 रन रहा है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल आज यानी 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में भारतीय समयानुसार सुबह 05:50 AM से खेला जाएगा. जिसका टॉस 05:20 AM को होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 2024 मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
AUS बनाम IND टेस्ट सीरीज 2024 का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरे टेस्ट 2024 का लाइव टेलीकास्ट देखने के इच्छुक प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट (लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर) पर ऑनलाइन देख सकते हैं. लेकिन भारत में प्रशंसकों को AUS बनाम IND तीसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट 2024 मैच की संभावित प्लेइंग
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.