How to Download Hotstar & Watch IND W vs ENG W T20 World Cup Live: भारत और इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, यहां जानें मैच Disney+ Hotstar पर कैसे देखें लाइव

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों का यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबेरा में खेला जाएगा. भारत में मैच का प्रसारण शाम 6.30 और रात 10.30 बजे से किया जाएगा. टीम इंडिया के सभी मुकाबले शाम 6.30 बजे से शुरु होंगे. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का प्रसारण होगा, वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

(Photo Credit : Twitter/@BCCIWomen)

मुंबई: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) में आज टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें शानदार लय में नजर आ रहीं हैं. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों के पास चार-चार अंक हैं. आज जो भी टीम जीतेगी वो लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगी. ऐसे में हर मुकाबला बेहद खास है. टीम इंडिया के मुकाबले इंग्लैंड काफी मजबूत है. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs ENG: इंग्लैंड से बदला लेने के लिए उतरेगा भारत, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें; जानें पिच रिपोर्ट

ग्रुप बी अंक तालिका में इंग्लैंड की महिला टीम दो मैचों में चार अंकों और +2.497 के नेट रन-रेट के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. दूसरी ओर, भारत की महिला टीम दो मैचों में चार अंकों के साथ +0.590 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

कब और कहां देखें मैच

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों का यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबेरा में खेला जाएगा. भारत में मैच का प्रसारण शाम 6.30 और रात 10.30 बजे से किया जाएगा. टीम इंडिया के सभी मुकाबले शाम 6.30 बजे से शुरु होंगे. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का प्रसारण होगा, वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

एंड्रॉयड यूजर्स हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Disney+ Hotstar, एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन एंड्रॉयड फोन यूज़र्स हॉटस्टार App को अपने स्मार्टफोन में दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला विकल्प प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करना है, और दूसरा विकल्प हॉटस्टार एपीके को वेब ब्राउजर से डाउनलोड करना और इंस्टॉल कर सकते है.

हॉटस्टार पर लेटेस्ट फिल्में और टीवी शो देखने के लिए आपको अपने फोन में ऐप डाउनलोड करना होगा. आप ऐप को Google Play Store या ऐप स्टोर में पा सकते हैं. एक बार आपके पास ऐप आ जाने के बाद, आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं और देखना शुरू कर सकते हैं!

हॉटस्टार को अपने मोबाइल डिवाइस पर देखने के लिए, आप इसे प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा, जहां से आप डाउनलोड कर सकते है.

इसे डाउनलोड करने के बाद, आप अपने फ़ोन पर "इंस्टॉल App" के विकल्प को चुने. जिसके बाद आप App इंस्टॉल कर सकते हैं.

एक बार जब आप हॉटस्टार इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू या होम स्क्रीन पर हॉटस्टार ऐप के लिए एक आइकन दिखाई देगा.

इस चरण को पूरा करने के बाद, आप अपने जीमेल या फेसबुक खाते से साइन इन करके या आवश्यक जानकारी होने पर पंजीकरण करके ऐप खोल सकते हैं.

जब आप हॉटस्टार में साइन इन करते हैं, तो आप तुरंत लाइव वीडियो, स्पोर्ट्स इवेंट, टीवी शो, आईपीएल और फिल्में देख सकते हैं.

Share Now

\