HBH W vs SYT W Scorecard, WBBL 2024: होबार्ट हरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर बनाए 141 रन, सिडनी थंडर को मिला 142 रन का टारगेट

महिला बिग बैश लीग 2024 का दूसरा मैच आज होबार्ट हरिकेन्स महिला बनाम सिडनी थंडर महिला के बीच मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जा रहा है. दोनों टीमों सीजन का अपना पहला मैच खेल रही हैं.

HBH W vs SYT W (Photo: @WBBL)

Hobart Hurricanes Women vs Sydney Thunder Women 4th Match Womens Big Bash 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का चौथा मैच आज होबार्ट हरिकेन्स महिला बनाम सिडनी थंडर महिला के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जा रहा है. दोनों टीमों सीजन का अपना पहला मैच खेल रही हैं. इस मैच में सिडनी थंडर महिला टीम की कप्तान फोएबे लिचफील्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेन्स महिला ने 7 विकेट के नुकसान 141 रन बनाए. यह भी पढें: Bangladesh vs South Africa 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जामने उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

होबार्ट हरिकेन्स की शुरुवात कुछ खास नहीं रही क्यों अनुभवी बल्लेबाज लिज़ेल ली ने 7 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दी और होबार्ट को पहले झटका लगा. इसके बाद डैनियल व्याट-हॉज भी 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गई. होबार्ट हरिकेन्स की ओर से निकोला कैरी ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों में 52 रन बनाई। इसके अलावा एलीस विलानी ने 21 रन और तबाथा सैविले 16 गेंदों में 23 रन बनाई। वहीं सिडनी थंडर महिला की ओर से सामन्था बेट्स ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा चमारी अथापट्टू को 2 विकेट, सैमी-जो जॉनसन 1 विकेट और जॉर्जिया एडम्स को 1 विकेट मिला.

सिडनी थंडर महिला को 20 ओवर में 142 रन बनाने हैं. सिडनी थंडर महिला के पास अच्छा मौक है की वो अपने पहले मैच जीतकर सीजन की पहली जीत दर्ज करे और 2 अंक हासिल करे.

Share Now

\