HBH vs SYT Final BBL 2025 Dream11 Team Prediction: आज होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच फाइनल मैच, यहां जानें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम
HBH vs SYT (Photo: @ThunderBBL/@HurricanesBBL)

Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder Final Big Bash League 2024-25 Dream11 Team Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का फाइनल मैच आज होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच आज यांनी 27 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. होबार्ट हरिकेन्स ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. होबार्ट हरिकेन्स की टीम इस सीजन में सिर्फ 2 मुकाबले हारी हैं. नाथन एलिस की अगुवाई वाली होबार्ट हरिकेन्स ने क्वालीफायर में सिडनी सिक्सर्स को 12 रनों से करारी शिकस्त दी. दूसरी ओर, सिडनी थंडर ने नॉक आउट मैच में मेलबर्न स्टार्स को 21 रन से हराया. जबकि चैलेंजर में सिडनी सिक्सर्स पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. डेविड वार्नर की कप्तानी में सिडनी थंडर ने अब तक इस सीजन में सिर्फ 3 मुकाबलों में हार का समाना किया है. दोनों टीमों बिग बैश लीग सीजन 14 में एक मजबूत टीम उभर के आई. ऐसे में फाइनल मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.

यह भी पढें: Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder Final BBL 2025 Live Streaming: आज होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच फाइनल मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर की टीम 21 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें होबार्ट हरिकेन्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. होबार्ट हरिकेन्स ने 21 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि सिडनी थंडर को 8 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर होती है. लेकिन होबार्ट हरिकेन्स का रिकॉर्ड बेहतर है.

पिच रिपोर्ट

होबार्ट में बेलेरिव ओवल की सतह आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. 100 से ज़्यादा खेलों के बाद सभी बीबीएल मैचों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 रहा है. हालांकि तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती सीम मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन बल्लेबाज एक बार टिक गए तो बड़ी पारी खेल सकतें हैं. स्पिनरों से इस सतह पर बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद नहीं की जा सकती हैं. फिर भी दूसरी पारी में कुछ मदद देखने को मिल सकती हैं.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: सैम बिलिंग्स, मैथ्यू वेड. इसके अलावा बेन मैकडरमोट, मैथ्यू गिलकेस का भी विकल्प है. (चारों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: डेविड वार्नर, कैलेब ज्यूएल, टिम डेविड (कैलेब ज्यूएल की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: क्रिस ग्रीन, निखिल चौधरी, मिचेल ओवेन

गेंदबाज: रिले मेरेडिथ, नाथन एलिस, नाथन मैकएंड्रू

कप्तान और उपकप्तान: मिचेल ओवेन (कप्तान), डेविड वार्नर (उपकप्तान).

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

होबार्ट हरिकेन्स: कैलेब ज्यूएल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), बेन मैकडरमोट, निखिल चौधरी, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस (कप्तान), कैमरून गैनन, पीटर हैटज़ोग्लू, रिले मेरेडिथ

सिडनी थंडर: डेविड वार्नर (कप्तान), ह्यूग वीबगेन, मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), जॉर्ज गार्टन, जेसन संघा, क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रू, टॉम एंड्रयूज, वेस एगर, तनवीर संघा