हार्दिक पांड्या से खफा हुए इरफान पठान, जानें वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एवं मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य हार्दिक पांड्या का मौजूदा आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है. पांड्या के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए उन्हें फटकार लगाई है.

हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram/hardikpandya93)

मुंबई, 21 अप्रैल: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एवं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अहम सदस्य हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है. पांड्या के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट करते हुए उन्हें फटकार लगाई है. पठान ने लिखा है, 'अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे और अंत में रन नहीं बना रहे तो मुंबई को बहुत नुकसान हो रहा है. उन्‍हें बल्‍लेबाज के रूप में जिम्‍मेदारी दिखानी होगी.'

बता दें हार्दिक पांड्या ने इस सीजन अबतक अपनी टीम के लिए चार मैच खेलते हुए चार पारियों में 8.75 की एवरेज से 35 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी खास नहीं रहा है. पांड्या दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे. वहीं मुंबई की टीम अपने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों की निरशाजनक प्रदर्शन की वजह से मैच हार गई थी.

यह भी पढ़ें- IPL: इन 5 गेंदबाजों ने आईपीएल में डाले हैं सर्वाधिक नो बॉल, पहला नाम जानकर चौंक जाएंगे आप भी

बात करें हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 84 मैच खेलते हुए 78 पारियों में 28.2 की एवरेज से 1384 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मैच की 60 पारियों में 31.3 की एवरेज से 42 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन खर्च कर तीन विकेट है.

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\