Spoof Video: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने इस तरह मनाया जश्न, हरभजन सिंह ने शेयर किया मजेदार वीडियो

रविवार को विश्व कप 2019 के 22वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स भी वायरल हुए. हरभजन सिंह ने भी भारतीय टीम का एक स्पूफ वीडियो शेयर किया है.

हरभजन सिंह ने शेयर किया भारतीय क्रिकेट टीम का मजेदार स्पूफ वीडियो (Photo Credits: Twitter)

रविवार को विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 22वें मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान  (Pakistan) को 89 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 113 गेंदों पर 140 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स वायरल भी हुए. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी भारतीय टीम का एक स्पूफ वीडियो शेयर किया है.

हरभजन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के एक गाने का प्रयोग किया गया है. यहां पर हम सॉन्ग 'मल्हारी' की बात कर रहे हैं. आप भी एक नजर डालिए इस मजेदार वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- India vs Afghanistan, CWC 2019: विराट की टीम में इस बड़े खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को मात देने के बाद भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 22 जून को होगा. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी मासपेशियों में खिचाव आ गया था. मोहम्मद शामी टीम में उनकी जगह ले सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\