'टर्बनेटर' Harbhajan Singh के घर में दोबारा गुजने वाली हैं किलकारियां, पत्नी Geeta Basra ने फोटो शेयर कर दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस खबर की पुष्टि उनकी पत्नी गीता बसरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी, हरभजन सिंह और अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है.
चंडीगढ़, 14 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस खबर की पुष्टि उनकी पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी, हरभजन सिंह और अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, Coming soon.. July 2021. इसका मतलब भज्जी और बसरा आगामी जुलाई माह में दूसरी बार पिता माता-पिता बनने वाले हैं.
बता दें हरभजन सिंह इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम के तरफ से शिरकत करेंगे. हरभजन और गीता बसरा की एक पांच साल की बेटी है, जिसका नाम हिनाया (Hinaya) है. हरभजन और गीता ने 27 जुलाई साल 2016 में एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी.
बात करें हरभजन सिंह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 32.5 की एवरेज से 417 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 25 बार पांच और 16 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 84 रन खर्च कर आठ विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 236 वनडे मैच खेलते हुए 227 पारियों में 33.4 की एवरेज से 269 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 28 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 27 पारियों में 25.3 की एवरेज से 25 सफलता प्राप्त की है.