शोएब अख्तर ने अपने दूसरे बच्चे की तस्वीर की शेयर, हरभजन सिंह ने किया ऐसा कमेंट जिसे पढ़कर आप हंसी से लोट पोट हो जाएंगे

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने दूसरे बेटे की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इस तस्वीर में शोएब अख्तर अपने दूसरे बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से उसे आशीर्वाद देने को कहा है. शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने ऐसा कमेंट किया है कि लोग इसे पढ़ने के बाद हंस-हंसकर लोट पोट हो जा रहे हैं.

शोएब अख्तर और हरभजन सिंह (Photo Credits: Facebook)

पाकिस्तान (Pakistan के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express) के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने दूसरे बेटे की तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर की. इस तस्वीर में शोएब अख्तर अपने दूसरे बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से उसे आशीर्वाद देने को कहा है. शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ऐसा कमेंट किया है कि लोग इसे पढ़ते ही हंस-हंसकर लोट पोट हो जा रहे हैं.

हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवान बेटे को आशीर्वाद दे. बधाई, स्पीड कम नहीं हुई ब्रदर.' वहीं, हरभजन सिंह के इस कमेंट के बाद शोएब अख्तर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हाहाहा भज्जी बाज आ जा'. यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे बनें पिता, टीम इंडिया में 'टर्बनेटर' नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर जताई खुशी.

बहरहाल, शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच ट्विटर पर हुए इस हंसी-मजाक से यूजर्स खूब लोट-पोट हुए. बता दें कि शोएब अख्तर की रुबाब खान से शादी साल 2014 में हुई थी और वह पहली बार 7 नवंबर 2016 को पिता बने थे. वहीं, उनके दूसरे बेटे का जन्म इस साल जुलाई महीने में हुआ था.

Share Now

\