Happy Diwali 2020 Wishes: सुरेश रैना, रितु फोगाट समेत इन खिलाड़ियों ने दी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

देश में शनिवार यानि आज दिवाली की धूम मची हुई है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली और अमावस्या तिथि को बड़ी दिवाली यानि दीपावली मनाई जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, लंकापति रावण का संहार करके भगवान राम आज ही के दिन अयोध्या नगरी पहुंचे थे और उनके स्वागत में लोगों ने पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीये जलाए थे.

दिवाली 2020 (Photo Credits: File Image)

Diwali 2020: देश में शनिवार यानि आज दिवाली (Diwali) की धूम मची हुई है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली और अमावस्या तिथि को बड़ी दिवाली यानि दीपावली (Deepawali) मनाई जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, लंकापति रावण का संहार करके भगवान राम आज ही के दिन अयोध्या नगरी पहुंचे थे और उनके स्वागत में लोगों ने पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीये जलाए थे. कहा जाता है कि तब दीयों के उत्सव की शुरुआत हुई. एक अन्य मान्यता के अनुसार, इस दिन समुद्र मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, इसलिए दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी (Mata Lakshmi) और भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) का पूजन किया जाता है.

दिवाली के इस शुभअवसर पर चारो तरफ हर्षोल्लास का माहौल है. इसी कड़ी में देश के कई खिलाड़ियों ने भी ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी है, जो इस प्रकार हैं-

पीटी उषा (P. T. Usha):

सुशील कुमार के बच्चों की तरफ से दिवाली पर खास संदेश:

रितु फोगाट (Ritu Phogat):

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal):

नवदीप सैनी (Navdeep Saini):

सुरेश रैना (Suresh Raina):

किरण रिजिजू (Kiren Rijiju):

गौरतलब है कि दीपावली के अलावा पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग सोशल डिस्टेसिंग और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दिवाली का उत्सव मना रहे हैं. आप सभी के लिए यह दिवाली सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए. आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.

Share Now

\