Happy Birthday Yuvraj Singh: आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं युवराज सिंह, जानें क्रिकेट करियर में कैसा रहा है उनका सफर

भारतीय टीम से हाल ही में सन्यास लेने वाले टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. युवराज के पिता का नाम योगराज सिंह है जो भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं, वहीं उनकी उनकी पत्नी का नाम हेजल कीच है जो भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं.

युवराज सिंह (Photo Credits: File Photo)

Happy Birthday Yuvraj Singh: भारतीय टीम से हाल ही में सन्यास लेने वाले टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 में पंजाब (Punjab) के चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुआ था. युवराज के पिता का नाम योगराज सिंह (Yograj Singh) है, जो भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं. वहीं उनकी उनकी पत्नी का नाम हेजल कीच (Hazel Keech) है, जो भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं.

बात करें युवराज सिंह के बारे में तो इन्होंने देश के लिए सर्वप्रथम 3 अक्टूबर 2000 में केन्या (Kenya) के खिलाफ नैरोबी (Nairobi) में वनडे क्रिकेट से डेब्यू करते हुए अपनी पारी का आगाज किया. युवराज को अपने डेब्यू मुकाबले में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. वहीं क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर फेकतें हुए महज 16 रन खर्च किए. बात करें इस मैच के बारे में तो टीम इंडिया ने इस मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Shikhar Dhawan: शिखर धवन के जन्मदिन पर हरभजन सिंह ने किया खास अंदाज में विश

युवराज सिंह ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 16 अक्टूबर 2003 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मोहाली में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में युवराज ने 76 गेदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में 30 गेदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से नाबाद पांच रन की पारी खेली थी. T20 क्रिकेट में युवराज ने 13 सितंबर 2007 में स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ डरबन (Durban) में डेब्यू किया था.

बता दें कि युवराज सिंह ने देश के लिए 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 62 इनिंग्स में 1900 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में 304 मैच खेलते हुए 278 इनिंग्स में 8701 और T20 फॉर्मेट में 58 मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 1177 रन बनाए हैं. बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 40 टेस्ट मैच के 35 इनिंग्स में 9 विकेट चटकाए हैं, वहीं वनडे में 304 मैच खेलते हुए 161 इनिंग्स में 111 और T20 क्रिकेट में 58 मैच की 31 पारी में 28 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\