पैट कमिंस (Photo Credits: Instagram)
केनबर्रा, 8 मई: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैंट कमिंस (Pat Cummins) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. कमिंस के 28वें जन्मदिन के मौके पर देश विदेश के दिग्गज खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने भी उन्हें एक वीडियो शेयर करते हुए बधाई दी है. इस वीडियो में केकेआर के लगभग सभी खिलाड़ी कमिंस को शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.
Wishes from our Knights pouring in for Patto! 🤩
Wishing you lots of success, and good health on your big day 🎥@patcummins30 #KKR pic.twitter.com/5iHkIrkBhX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 8, 2021












QuickLY