Happy Birthday Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के 38वें जन्मदिन पर जानिए उनके क्रिकेट से जुड़ी रोचक बातें

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का जन्म आज ही के दिन 14 अक्टूबर 1981 में हुआ था. गौतम गंभीर आज अपने जीवन काल का 38वां जन्मदिन मना रहे हैं.

गौतम गंभीर (Photo Credits: File Photo)

Happy Birthday Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का जन्म आज ही के दिन 14 अक्टूबर 1981 में हुआ था. गौतम गंभीर आज अपने जीवन काल का 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति के तरफ रुख करते हुए 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लिए सांसद बने. टीम इंडिया के लिए कई यादगार लम्हें देने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. आइए उनके क्रिकेट से जुड़े कुछ अहम उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं-

1- गौतम गंभीर ने देश के लिए पहला टेस्ट मैच नवम्बर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उनका आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में नवम्बर 2016 रहा.

2- गौतम गंभीर ने वनडे क्रिकेट में 11 अप्रैल 2003 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था, वहीं उनका आखिरी वनडे मैच धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 27 जनवरी 2013 को था.

3- गौतम गंभीर ने अपना पहला T20 मैच 13 सितम्बर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ डरबन में खेला था, जबकि उनका आखिरी T20 मैच 28 दिसम्बर 2012 को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ था.

4- भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर ने भारत को 2007 का T20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2007 T20 वर्ल्ड कप में गंभीर ने 75 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में 97 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

5- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को साल 2019 में शानदार बल्लेबाजी के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज चुना गया था. गौरतलब हो कि उस समय भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन थी.

6- गौतम गंभीर ने साल 2009 में टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच शतक लगाए. इसके अलावा गंभीर ने चार टेस्ट मैच में 300 से ज्यादा का रन बनाया है.

7- गौतम गंभीर के नाम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार चैंपियन बनाने गौरव प्राप्त है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान का बड़ा बयान, कहा- गौतम गंभीर का करियर मैंने समाप्त किया

8- गौतम गंभीर ने 2010 में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए घरेलू दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम को वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी.

9- गौतम गंभीर के वर्ष 2009 यादगार साल रहा. इसी साल गंभीर अपने पहले विदेश दौरे पर न्यूजीलैंड गए. भारत ने 41 साल बाद मेजबान टीम को उसी की सरजमीं पर हराकर सीरीज जीती थी. इस जीत में गंभीर हीरो रहे थे.

10- गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 T20 मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 4154, 5238 और 932 रन बनाए. उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 206, वनडे में नाबाद 150 और T20 में 75 रन है.

बता दें कि गौतम गंभीर आखिरी बार दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मैदान में उतरे थे. गंभीर ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 185 गेदों का सामना कर 10 चौके की मदद से 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

Share Now

\