जन्मदिन विशेष: बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच जिताने वाले दिनेश कार्तिक के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
क्रिकेटर दिनेश ने दीपिका से मुलाकात के लगभग दो साल बाद अगस्त 2015 को शादी। कार्तिक हिंदू हैं और दीपिका क्रिश्चियन, इसलिए दोनों ने अपने-अपने रीति-रिवाजों से शादी की
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का आज जन्मदिन है. बता दें कि कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. दिनेश ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और 2002 में उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में कदम रखा था. क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ उनके क्रिकेट करियर से ज्यादा चर्चा में रही है. कार्तिक की पहली पत्नी निकिता ने धोखा देकर उनके दोस्त मुरली विजय के साथ अपना घर बसा लिया। निकिता का कार्तिक से जब तलाक हुआ तब वो प्रेग्नेंट थीं. हालांकि इसके बाद कार्तिक भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए और स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली. इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 14 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में निदाहास टी-20 ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। जिसके बाद कार्तिक की जिंदगी बदल गयी.
ज्ञात हो कि टीम इंडिया में खेलने से पहले दिनेश कार्तिक और मुरली विजय एक साथ तमिलनाडु टीम में खेलते थे और दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. लेकिन निकिता और मुरली विजय की शादी के बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई और अब ये दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं.
दूसरी तरफ मुरली विजय से शादी के बाद निकिता ने एक बेटे को भी जन्म दिया और कार्तिक ने कभी इस बेटे पर अपना हक नहीं जताया. इसके बाद मुरली ने उस बच्चे को अपना लिया। हाल ही में निकिता ने एक बेटे को जन्म दिया था.
निकिता से तलाक के बाद दिनेश कार्तिक की लाइफ में भारत की स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की एंट्री हुई. दिनेश कार्तिक और दीपिका की मुलाकात साल 2013 में हुई और इसके बाद दोनों को प्यार हो गया. बहुत जल्दी ही दोनों ने सगाई कर ली, हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया और अपने रिश्ते को छिपाते रहे. अक्टूबर 2014 में एक इवेंट के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते की बात कबूल की और बताया कि वो शादी करने वाले हैं.
गौरतलब है कि क्रिकेटर दिनेश ने दीपिका से मुलाकात के लगभग दो साल बाद अगस्त 2015 को शादी। कार्तिक हिंदू हैं और दीपिका क्रिश्चियन, इसलिए दोनों ने अपने-अपने रीति-रिवाजों से शादी की. कार्तिक-दीपिका ने 18 अगस्त 2015 को पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज और फिर 20 अगस्त को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
दिनेश कार्तिक ने साल 2010 में टेस्ट खेला था. उन्होंने अब तक खेले 23 टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर के रूप में टेस्ट में 51 कैच लपके और 5 स्टंपिंग की जबकि वनडे में 53 कैच और 7 स्टंपिंग की है. दिनेश कार्तिक ने वनडे में 79 मैचों में 1496 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में 79 रन उनका बेस्ट 79 रहा है. कार्तिक ने 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 269 रन बनाए हैं.