Happy Birthday Ajit Agarkar: आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं अजीत आगरकर, इस मौके पर जानें कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. अगरकर का जन्म आज ही के दिन 4 दिसंबर 1977 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. अजित अगरकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण मौके पर उम्दा पारियां खेली हैं.
Happy Birthday Ajit Agarkar: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. अगरकर का जन्म आज ही के दिन 4 दिसंबर 1977 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर में हुआ था. अजीत आगरकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण मौके पर उम्दा पारियां खेली हैं. अगरकर ने देश के लिए सर्वप्रथम एक अप्रैल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट से कोच्ची में डेब्यू किया. अगरकर ने अपने डेब्यू मुकाबले में पांच ओवर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की थी. बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया यह मैच 41 रन से जितने में कामयाब रहा था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया.
वहीं अजीत आगरकर ने देश के लिए अपना पहला टेस्ट मैच सात अक्टूबर 1998 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ हरारे (Harare) में खेला. अगरकर ने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 40 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की थी, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने कुल 18 ओवर की गेंदबाजी की इसा दौरान उन्होंने 60 रन खर्च करते हुए पुन: एक सफलता प्राप्त की. बता दें कि टीम इंडिया यह मैच 61 रन से हार गया था. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा (Henry Olonga) को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था. यह भी पढ़ें- हैप्पी बर्थडे महेंद्र सिंह धोनी: 37 के हुए माही, ये हैं कैप्टन कूल की जिंदगी से जुड़ी 9 खास बातें
अजीत आगरकर ने T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जोहानसबर्ग (Johannesburg) में उतरते हुए डेब्यू किया था. इस मैच में अगरकर ने 2.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की थी. भारतीय टीम इस मैच को एक गेंद शेष रहते छह विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही. इस मैच में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को नाबाद 31 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया.
बता दें कि अजीत आगरकर ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 26 मैच खेलते हुए 46 पारी में 58 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट हासिल किया. अगरकर का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन खर्च कर छह विकेट है. वहीं वनडे में उन्होंने 191 मैच खेलते हुए 188 इनिंग्स में 288 सफलता प्राप्त की है. अगरकर ने इस दौरान दो बार पांच विकेट और 10 बार चार विकेट चटकाए. टेस्ट क्रिकेट में इनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन खर्च कर छह विकेट है. अजीत आगरकर ने T20 फॉर्मेट में चार मैच खेलते हुए तीन पारी में तीन सफलता प्राप्त की है. यह भी पढ़ें- राशिद खान के बर्थडे पर डेविड वार्नर ने खोला राज, क्या राशिद 21 की बजाय 25 वर्ष के हुए?
वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 26 टेस्ट मैच के 39 पारी में 571रन बनाए हैं. वनडे में 191 मैच के 113 पारी में 1269 और T20 क्रिकेट में चार मैच खेलते हुए दो इनिंग्स में 15 रन बनाए हैं.