Gujarat Titans Road To Final: मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, यहां जानें कैसा रहा इस सीजन में 'जीटी' का सफर
TATA IPL 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को हराकर इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. पहले बल्लेबाजी करने हुए गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 234 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन मुंबई इंडियंस इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई. इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया हैं. इस सीजन में अब महज एक ही मुकाबला बचा हैं. आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi) में खेला गया. क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.
ऐसा पहली बार हुआ है कि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराने में सफल रही है. गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा. CSK Road To Final: एमएस धोनी के लिए आसान नहीं रहा चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में पहुंचाना, यहां जानें कैसा रहा इस सीजन में सीएसके का सफर
पिछले सीजन में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन मौजूदा सीजन के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर हिसाब बराबर कर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी. पूरे सीजन में गुजरात टाइटंस ने एकबार जीत की हैट्रिक भी लगाई. लीग मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस ने 14 मैचोंं में से 10 मैचों में जीत दर्ज की. लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस 10 मैच जीतने वाली इकलौती टीम रही.
केकेआर ने रोका गुजरात का विजयी रथ
बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के विजयी रथ को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोका. शुरुआत के दो मुकाबले में जीत के बाद गुजरात टाइटंस को होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स से पहली हार मिली थी. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज कर दोबारा जीत के रथ पर सवार हुई.
मुंबई के खिलाफ घर पर गुजरात ने की थी वापसी
गुजरात टाइटंस को होम ग्राउंड पर 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज हुई, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. होम ग्राउंड पर जीत के साथ शुरुआत करने वाली गुजरात टाइटंस को दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से और तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हार झेलनी पड़ी थी. चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर वापसी की थी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली, लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली थी.
चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद बढ़ी थी मुश्किल
आईपीएल के 16वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंच गई. चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस की मुश्किल बढ़ गई थी. लेकिन दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली हैं.