GT vs MI, IPL 2023 Qualifier 2: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आग उगलता हैं शुभमन गिल का बल्ला, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़े

कुछ मैचों को अगर छोड़ दिया जाए तो गुजरात ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल पॉइंट्स में पहला स्थान हासिल किया. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि तीन बार नंबर वन पर रहने वाली टीम आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंची है. जबकि पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर मौजूद टीम दो बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का दूसरा क्वालिफायर आज गुजरात टाइटंस (gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मुकाबले को जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट पक्का करने चाहेंगे. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस के लिए छठी ट्रॉफी जीतने के लिए जद्दोजहद करेंगे.

कुछ मैचों को अगर छोड़ दिया जाए तो गुजरात ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल पॉइंट्स में पहला स्थान हासिल किया. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि तीन बार नंबर वन पर रहने वाली टीम आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंची है. जबकि पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर मौजूद टीम दो बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. GT vs MI, IPL 2023 Qualifier 2: आज होगा गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें नरेंद्र मोदी स्टेडिय के दिलचस्प आंकड़े

बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ये स्टेडियम गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बेहद रास आता है. आईपीएल में इस मैदान पर शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

आईपीएल में शुभमन गिल गिल ने इस स्टेडियम में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.63 की औसत और 147.35 की स्ट्राइक रेट से 501 रन बनाए हैं. इस बीच शुभमन गिल 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. शुभमन गिल के अलावा सिर्फ जोस बटलर ने इस मैदान में किसी आईपीएल मुकाबले में शतक लगाया है. वह इस स्टेडियम पर अजिंक्य रहाणे (3) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

इस स्टेडियम में दूसरे सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज हैं शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अपना पिछला मैच आईपीएल 2023 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें गिल ने 58 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए थे. शुभमन गिल इस स्टेडियम में आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बन गया है. बता दें कि इस स्टेडियम में सबसे बड़ी पारी बटलर (106*) ने खेली है.

इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल ने आईपीएल के इस सीजन में 15 मैचों में 55.54 की औसत और 149.17 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं. इस बीच शुभमन गिल 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट कोहली के बाद आईपीएल के एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल 2016 में आरसीबी के दिग्गल बल्लेबाज विराट कोहली ने 16 पारियों में 81.08 की औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे.

बेहतरीन चल रहा है शुभमन गिल का आईपीएल करियर

साल 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अब तक 89 मैच खेल हैं, जिसकी 86 पारियों में उन्होंने 36.42 की औसत और 131.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,622 रन बनाए हैं. इस बीच शुभमन गिल 2 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस लीग में अब तक शुभमन गिल के बल्ले से 259 चौके और 70 छक्के निकल चुके हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल.

Share Now

\