GT vs DC, IPL 2024 32nd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. गुजरात टाइटंस अपना पिछले मैच जीतकर आ रही है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. दोनों टीमों की तरफ से लीग में अभी तक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला.
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी. GT vs DC, IPL 2024 32nd Match Head to Head And Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगी गुजरात टाइटंस से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन अभी तक बेहद खराब रहा है. अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की नजरें गुजरात टाइटंस को हराने पर हैं. जबकि गुजरात टाइटंस को उसी के घरेलू मैदान पर हराना दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होगा.
आईपीएल में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 5 में हार झेली है. दिल्ली कैपिटल्स ने यहां पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में ही हार का सामना किया है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज खलील अहमद अपने 50 मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 200 चौके तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 1500 रन पूरे करने के लिए उनतीस रनों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 450 चौके तक पहुंचने के लिए नौ और चौकों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 150 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर ललित यादव को 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की आवश्यकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल.