ग्रेग चैपल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रतिभा मैनेजर और चयनकर्ता के पद से हुए रिटायर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और नौ सालों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रतिभा मैनेजर और चयनकर्ता रहे ग्रेग चैपल ने इस पद को छोड़ने की घोषणा की है. ग्रेग चैपल के अपने इस पद को छोड़ने के फैसले के बाद सीए को नये राष्ट्रीय चयनकर्ता की तलाश है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और नौ सालों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के राष्ट्रीय प्रतिभा मैनेजर और चयनकर्ता रहे ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने इस पद को छोड़ने की घोषणा की है. ग्रेग चैपल के अपने इस पद को छोड़ने के फैसले के बाद सीए (CA) को नये राष्ट्रीय चयनकर्ता की तलाश है. बता दें कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई चयन पैनल में चैपल के अलावा अध्यक्ष पद पर ट्रेवर होन्स और कोच जस्टिन लैंगर शामिल हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रोबर्ट्स ने खेल के प्रति उत्कृष्ट सेवा के लिए ग्रेग चैपल की सराहना की है.
बता दें कि ग्रेग चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट मैच खेलते हुए 151 पारियों में 7110 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 31 अर्द्धशतक लगाए. ग्रेग चैपल का अपने टेस्ट करियर में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 247 रन है. वनडे की बात करें तो 74 मैच खेलते हुए 72 पारियों में 2331 रन दर्ज है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 14 अर्द्धशतक लगाए. चैपल का वनडे में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 रन है.
बात करें इनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो ग्रेग चैपल ने 87 टेस्ट मैच के 88 पारियों में 47 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. चैपल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन खर्च कर पांच विकेट है. यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच डेविड सेकर ने दिया इस्तीफा
वहीं वनडे में इन्होंने 74 मैच के 67 पारियों में 72 सफलताएं हासिल की है. चैपल ने वनडे में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. वनडे में चैपल व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन खर्च कर पांच विकेट है.