Future Cup 2007: देखें कैसे मजबूत ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए जहीर खान ने दिलाई थी टीम इंडिया को जीत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर होता है. साल 2007 में फ्यूचर कप के दौरान दोनों टीमों के बीच खेला गया एक ऐसा ही मुकाबला आजतक लोग याद करते हैं. जी हां इस मुकाबले में ऑस्ट्रलियाई टीम ने भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा था.
नई दिल्ली: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर होता है. साल 2007 में फ्यूचर कप (Future Cup) के दौरान दोनों टीमों के बीच खेला गया एक ऐसा ही मुकाबला आजतक लोग याद करते हैं. जी हां इस मुकाबले में ऑस्ट्रलियाई टीम ने भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 64 रनों पर अपने 6 विकेट गंवाकर जीत के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन इस बीच एक बल्लेबाज था जिसने हिम्मत नहीं हारी और वो थे रॉबिन उथप्पा. उथप्पा ने इस मुकाबले में अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन की बेहतरीन पारी खेली.
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भारतीय टीम के लिए इस मैच में कुल 129 रन के योग पर आउट हुए. उथप्पा के बाद टीम इंडिया को आठवां झटका हरभजन सिंह के रूप में लगा. हरभजन सिंह 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैदान में आए मुरली कार्तिक (Murali Kartik) और जहीर खान (Zaheer Khan) की जोड़ी ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नौवें विकेट के लिए अविजित अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए भारत को जीत दिलाई. इस मुकाबले में जहां जहीर खान ने नाबाद 31 रन बनाए, वहीं मुरली कार्तिक ने भीं नाबाद 21 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के नहले पर जहीर खान का दहला, ऑलराउंडर को ट्विटर पर दिया करारा जवाब
बता दें कि इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सौरव गांगुली जहां शून्य पर आउट हुए वहीं सचिन तेंदुलकर ब्रेट ली की एक तेज गेंद पर चौका लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा दिनेश कार्तिक युवराज सिंह, एमएस धोनी और इरफान पठान भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए थे.
भारत के लिए इस मैच में स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक ने सर्वाधिक 27 रन देकर 6 सफलता प्राप्त की थी. रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रलियाई टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.3 ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए 193 रन बनाए थे.