पाकिस्तान की सीरीज में हुई करारी हार पर आग-बाबूलाल हुए पूर्व खिलाड़ी, सईद अजमल ने भारत के शान में पढ़ डाले कसीदे, जानें अख्तर-राजा ने क्या कहा
पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा हैं. रमीज राजा ने बताया कि पाकिस्तान की टीम ने मैच के दौरान कई गलतियां की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट और उसके फैंस के लिए बेहद दर्दनाक और कठिन दिन. इंग्लैंड की बी-ग्रेड टीम ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया.
मुंबई: इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को तीसरे वनडे में 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रन बनाए और पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया ENG vs PAK ODI Series: बाबर आजम ने वनडे में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, Virat Kohli आसपास भी नहीं
पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा हैं. रमीज राजा ने बताया कि पाकिस्तान की टीम ने मैच के दौरान कई गलतियां की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट और उसके फैंस के लिए बेहद दर्दनाक और कठिन दिन. इंग्लैंड की बी-ग्रेड टीम ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि हार के बाद वे दबाव में आ गए और इसलिए उन्होंने गलतियां की. ये पाकिस्तान टीम में एक ट्रेंड बन गया है. ये गलतियों से नहीं खीखते हैं. इसके बजाय वो प्रेशर में इसे दोगुना कर देते हैं.
दूसरी तरफ पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने इसपर पाकिस्तान की टीम की जमकर खिंचाई की. अजमल का मानना है कि भारत और इंग्लैंड जैसे देश अपनी दो टीमें तैयार कर चुके हैं, जबकि पाकिस्तान अपनी पहली टीम को तैयार करने में भी जूझ रहा है.
सईद अजमल ने आगे कहा कि जब हमारा टॉप ऑर्डर परफॉर्म करता है तभी हम अच्छा स्कोर देख पाते हैं. जब भी टॉप ऑर्डर फेल होता है तो हम पूरी टीम को लड़खड़ाते हुए ही पाते हैं. इंग्लैंड और भारत जैसे देशों के पास दो टीमें हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा है. अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान अभी तक 70 के दशक की क्रिकेट खेल रहा है. जब हमारे दो-तीन विकेट गिर जाते हैं, तो हम स्लो पड़ जाते हैं, और सोचते हैं कि हम अंतिम 10 ओवरों में रन बना लेंगे. इंग्लैंड ने अच्छी क्रिकेट खेली, उनके बल्लेबाज हमेशा स्ट्राइक रोटेट करते रहे, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड को रुकने नहीं दिया. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 16 जुलाई से खेली जाएगी.