पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Kadir) ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) के बीच उन्हें काफी समानतायें नजर आ रही है

पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें
इमरान खान और विराट कोहली (Photo Credit- facebook getty images)

कराची:  पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Kadir) ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) के बीच उन्हें काफी समानतायें नजर आ रही है. कादिर ने मंगलवार की रात एक टीवी शो पर कहा, "यदि विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज या कप्तान देखूं तो मैं कह सकता हूं कि वह इमरान की तरह है.

इमरान भी अपनी मिसाल पेश करता था ताकि दूसरे उसके नक्शे कदम पर चले." उन्होंने कहा, "मैं दोनों की तुलना नहीं करूंगा लेकिन कोहली में भी मोर्चे से अगुवाई करने की क्षमता है."उन्होंने कहा, "कोहली भी जिम्मेदारी लेता है और अपने प्रदर्शन से मिसाल पेश करता है ताकि दूसरे भी अच्छा खेलें."

यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना करना मेरी जल्दबाजी थी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने मानी अपनी भूल

इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोहली की तुलना सर विवियन रिचडर्स और इमरान से की थी . कादिर ने कहा, "इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वह दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेता था. कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचा है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह मोर्चे से अगुवाई करता है."


संबंधित खबरें

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय टीम को खलेगी विरोधियों पर काल कर बरसने वाले इन तीन दिग्गजों की कमी

ICC Women's World Cup 2025: संकट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला विश्व कप की मेजबानी, कर्नाटक सरकार से BCCI को नहीं मिली पुलिस सुरक्षा की मंजूरी- रिपोर्ट्स

National Sports Governance Bill Passed: नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस विधेयक पारित, जानिए विश्व के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड BCCI के लिए क्या है इसके मायने?

BCCI Future Plans: रोहित शर्मा-विराट कोहली के फ्यूचर पर संदेह! शुभमन गिल को मिलेगा T20I का उप-कप्तानी का जिम्मा; ODI की कप्तानी भी तय- रिपोर्ट्स

\