पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Kadir) ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) के बीच उन्हें काफी समानतायें नजर आ रही है

इमरान खान और विराट कोहली (Photo Credit- facebook getty images)

कराची:  पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Kadir) ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) के बीच उन्हें काफी समानतायें नजर आ रही है. कादिर ने मंगलवार की रात एक टीवी शो पर कहा, "यदि विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज या कप्तान देखूं तो मैं कह सकता हूं कि वह इमरान की तरह है.

इमरान भी अपनी मिसाल पेश करता था ताकि दूसरे उसके नक्शे कदम पर चले." उन्होंने कहा, "मैं दोनों की तुलना नहीं करूंगा लेकिन कोहली में भी मोर्चे से अगुवाई करने की क्षमता है."उन्होंने कहा, "कोहली भी जिम्मेदारी लेता है और अपने प्रदर्शन से मिसाल पेश करता है ताकि दूसरे भी अच्छा खेलें."

यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना करना मेरी जल्दबाजी थी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने मानी अपनी भूल

इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोहली की तुलना सर विवियन रिचडर्स और इमरान से की थी . कादिर ने कहा, "इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वह दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेता था. कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचा है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह मोर्चे से अगुवाई करता है."

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\