नहीं रहे पूर्व कप्तान अजित वाडेकर, मुंबई के अस्पताल में ली आखरी सांस
अजित वाडेकर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सिलेक्टर अजित वाडेकर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. वे 77 साल के थे. बाए हाथ के वाडेकर का जन्म 1 अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले जिसमे 31 के औसत से 2113 रन बनाए. उन्होंने 237 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 15,380 रन बनाए.

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच वाडेकर के कप्तानी में ही खेल था. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती थी. क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सरकार ने उन्हें साल 1967 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा था.

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने मैनेजर के तौर भारत की राष्ट्रीय टीम में अपनी सेवा दी. वह 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे.