पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

बता दें कि टीम इंडिया के इंग्लैंड के पिछले तीन दौरों से पता चलता है कि उसके बल्लेबाजों को ड्यूक गेंद के खिलाफ खेलने में काफी परेशानी होती है. टीम इंडिया ने पिछली बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन उसके बाद 2011, 2014 और 2018 में हार का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा (Photo Credits: ICC)

मुंबई: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का खिताब हारने के बाद टीम इंडिया (India) अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) की तैयारी में जुटी है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि भारत के शुरुआती संयोजन में फेरबदल करके इसकी शुरुआत की जा सकती है. गावस्कर का मानना ​​​​है कि टीम मैनेजमेंट ओपनिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) या शुभमन गिल (Shubman Gill) में से किसी एक को उतारने से पहले मयंक और गिल की जोड़ी को ट्राई करना चाहिए.  Sunil Gavaskar ने कहा- पगबाधा के फैसले से नहीं, 1981 में ‘दफा हो जाओ’ की टिप्पणी पर वाकऑउट किया था

गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा निश्चित रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें कुछ मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि अंग्रेजी परिस्थितियों के लिए किसके पास बेहतर तकनीक है.

बता दें कि टीम इंडिया के इंग्लैंड के पिछले तीन दौरों से पता चलता है कि उसके बल्लेबाजों को ड्यूक गेंद के खिलाफ खेलने में काफी परेशानी होती है. टीम इंडिया ने पिछली बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन उसके बाद 2011, 2014 और 2018 में हार का सामना करना पड़ा.

चेतेश्वर पुजारा के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर

टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं चल रहे है. ये भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. पिछले 2 साल पुजारा ने कई अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन एक भी शतक नहीं लगाया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल की भी दोनों पारियों में पुजारा का बल्ला एकदम खामोश रहा. उनकी खराब फॉर्म के बाद लगातार अब टीम में उनकी जगह खतरे में है. लोगों का कहना है कि उनकी जगह युवा बल्लेबाज केएल राहुल को एक मौका देना चाहिए.

इस बात पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि टेस्ट में अक्सर पुजारा एक छोर संभाल के रखते हैं और दूसरा बल्लेबाज दूसरी ओर से शॉट खेल सकता है. मेरे हिसाब से कुछ मैच के लिए रोहित शर्मा को जगह ना देकर मयंक अग्रवाल को शुभमन गिल के साथ मौका देना चाहिए. बता दें कि पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2019 में जड़ा था.

Share Now

\