पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने Harshal Patel को टी20 टीम में चुने जाने पर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बात

सुनील गावस्कर ने कहा है कि हर्षल पटेल का टीम में चुना जाना एक अच्छा संकेत है. इससे पता चलता है कि बोर्ड उम्र की बजाय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को महत्व देता है जो भविष्य के लिए ये काफी अच्छा संकेत है. आईपीएल में हर्षल पटेल ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया था उससे वो इंडियन टीम में शामिल किए जाने के हकदार हैं.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मंगलवार को औपचारिक रूप से विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 (T20) टीम का नया कप्तान चुना गया. भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. AUS vs PAK Semi Final, ICC T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

सुनील गावस्कर ने कहा है कि हर्षल पटेल का टीम में चुना जाना एक अच्छा संकेत है. इससे पता चलता है कि बोर्ड उम्र की बजाय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को महत्व देता है जो भविष्य के लिए ये काफी अच्छा संकेत है. आईपीएल में हर्षल पटेल ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया था उससे वो इंडियन टीम में शामिल किए जाने के हकदार हैं. आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा था. हर्षल पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें उसका ईनाम मिला है. सेलेक्शन कमेटी ने ये काफी बढ़िया निर्णय लिया है.

आरसीबी की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी. टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में हर्षल का अहम भूमिका थी. हर्षल ने इस सीजन 15 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए. उन्होंने आईपीएल के इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के सीएसके के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की.

भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA T20 2025: हार्दिक पांड्या की 'क्लच' पारी के पीछे शुभमन गिल की 'सीक्रेट कोचिंग'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मजेदार वीडियो

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Bowlers With 100 Wickets In All Three Cricket Formats: इन गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में मचाया तांडव, चटकाए हैं 100 से ज्यादा विकेट; लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी

\