ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज Shane Warne ने भारत के टेस्ट कप्तान के लिए इन दो दिग्गजों को चुना

टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान की रेस में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे हैं. लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को भी टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर राहुल की कप्तानी में जब टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे बीसीसीआई भी काफी परेशान है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे (ODI) और टी20 (T20) के बाद अब टेस्ट (Test) टीम की भी कप्तानी छोड़ दी हैं. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब ये चर्चा तेज है कि टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन बनेगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) ने बताया है कि टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान किसे बनना चाहिए? Virat Kohli Leaves Test Captaincy: दरकिनार किए गए विराट कोहली के पास यही रास्ता बचा था, रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना तय

बता दें कि शेन वॉर्न ने कहा कि एक विकेटकीपर को कप्तान नहीं होना चाहिए और टीम इंडिया के वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा या युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को टेस्ट टीम अगला कप्तान नियुक्त करना चाहिए. विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफे के बाद अगले कप्तान की रेस में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी चल रहा हैं.

वॉर्न ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक विकेटकीपर को कप्तान बनाना सही होगा. एक विकेटकीपर को उपकप्तान बनाया जा सकता है. टीम इंडिया को देखते हुए युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बेहतर कप्तान हो सकते हैं, रोहित शर्मा भी अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अच्छी कप्तानी की हैं, इसलिए वह टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिए पहली पसंद होंगे. मैं दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे को भी बतौर कप्तान देखना पसंद करता, लेकिन वह अपनी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. अगर रहाणे के बल्ले से रन निकलते तो वह टेस्ट टीम की कप्तानी के रेस में होते हैं.

टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान की रेस में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे हैं. लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को भी टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर राहुल की कप्तानी में जब टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे बीसीसीआई भी काफी परेशान है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि केएल राहुल एक विकल्प है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में उनकी कप्तानी के नतीजों ने धर्मसंकट पैदा कर दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के मिनी बैटल में कौन मरेगा बाजी? लिटन दास और अल्जारी जोसेफ समेत इन दिग्गजों की टक्कर पर होंगी नजरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट होगा ड्रा? महत्वपूर्ण होगा आखिरी दिन, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लाइव लुफ्त

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\