पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रूस यार्डली का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर, कोच और कमेंटेटर ब्रूस यार्डली (Bruce Yardley) का कैंसर के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 71 साल के थे. 30 साल की उम्र में तेज गेंदबाज के रूप में अपना क्रिकेट करियर शुरू वाले यार्डली बाद में ऑफ स्पिनर बन गए थे.

ब्रूस यार्डली (Photo Credits: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर, कोच और कमेंटेटर ब्रूस यार्डली (Bruce Yardley) का कैंसर के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 71 साल के थे. 30 साल की उम्र में तेज गेंदबाज के रूप में अपना क्रिकेट करियर शुरू वाले यार्डली बाद में ऑफ स्पिनर बन गए थे. यार्डली ने 33 टेस्ट मैचों में 126 विकेट लिए थे. प्रथम श्रेणी में उन्होंने 344 विकेट लिए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने यार्डली के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "ब्रूस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर कई तरह से अहम भूमिका निभायी."

यह भी पढ़ें- भारत के पूर्व खिलाड़ी सहवाग ने सिद्धू को सुनाई खरी-खोटी, कहा-उनके ऐसा करने से देश..

बता दें कि ब्रूस यार्डली (Bruce Yardley) 1990 के दशक के आखिर में श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के कोच भी रहे थे.

Share Now

\