Fastest Batsmen To Reach 10,000 Runs In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए है सबसे तेज 10 हजार रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं. रिकी पोंटिंग ने 196 टेस्ट पारियों में 10 हजार रन बनाए थे. रिकी पोंटिंग सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक पारी के लिए चूक गए थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने पांच ओवर में बिना विकेट गवाएं 28 रन बना लिए हैं.
इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का रहा हैं. यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी की वजह से टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंच सकी. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली. Yashasvi Jaiswal New Record: ब्रायन लारा के इस महारिकॉर्ड की यशस्वी जायसवाल ने कर ली बराबरी, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ दूसरी बार
वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जिसे आज तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड ब्रायन लारा ने 195 टेस्ट पारियों में 10 हजार रन का आंकड़ा छु कर बनाया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ब्रायन लारा सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
इस लिस्ट में टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन तेंदुलकर ने भी 195 टेस्ट पारियों में 10000 रन बनाए थे. इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने ब्रायन लारा की बराबरी की थी. वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. कुमार संगकारा ने भी 195 टेस्ट पारियों में 10 हजार रन बनाए थे. इस मामले में कुमार संगकारा भी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की बराबरी पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं. रिकी पोंटिंग ने 196 टेस्ट पारियों में 10 हजार रन बनाए थे. रिकी पोंटिंग सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक पारी के लिए चूक गए थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. राहुल द्रविड़ ने 206 टेस्ट पारियों में 10000 रन बनाए थे. अपने दौर के राहुल द्रविड़ सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज थे.