England vs Sri Lanka, 3rd Test: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और श्रीलंका का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम सातवें पायदान पर है. श्रीलंका ने अब तक 6 टेस्ट खेल लिए हैं. इस दौरान श्रीलंका ने 2 मैच जीते और 4 गंवाए हैं. अभी श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट और खेले जाने हैं. जिसमें जीत हासिल कर दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेगी.
England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला कल यानी 6 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभालते हुए नजर आएंगे और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) करेंगे. England vs Australia T20 Series 2024: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए जोस बटलर; फिल सॉल्ट को सौंपी गई कमान
तीसरे और आखिरी के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर कर दिया हैं. इंग्लैंड ने युवा जोश हल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जोश हल इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. जोश हल को मैथ्यू पोट्स की जगह टीम में चुना गया है. पहले 2 टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुके हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी. दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने 190 रनों से अपने नाम किया था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 38 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 19 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका की टीम महज 8 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच जीते हैं और 9 टेस्ट में हार का सामना किया है. इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
श्रीलंका ने इंग्लैंड में जीते हैं 2 टेस्ट सीरीज
अब तक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कुल 17 टेस्ट सीरीज में खेली गई हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 9 सीरीज अपने नाम किए हैं. जबकि श्रीलंका ने 5 टेस्ट सीरीज जीते हैं. इस बीच 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर अब 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं और 5 हारे हैं. आखिरी बार साल 2014 में श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी.
श्रीलंका से इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका के लिए पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ महेला जयवर्धने ने 23 मैचों में 58.21 की औसत के साथ 2,212 रन बनाए हैं. महेला जयवर्धने के अलावा पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 40.20 की औसत से 1,568 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा दिग्गज आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 46.19 की औसत के साथ 1035 रन अपने नाम किए हैं. गेंदबाजी में एंजेलो मैथ्यूज ने 5 विकेट लिए हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने इंग्लैंड के खिलाफ 20.06 की औसत से 112 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड के लिए इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 12 मैचों में 58.88 की औसत के साथ 1,351 रन बनाए हैं. जो रूट के अलावा एलिस्टर कुक ने श्रीलंका के खिलाफ एलिस्टर कुक के अलावा स्टार बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 16 टेस्ट में 1,290 रन बनाए थे. इस बीच जो रूट ने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. गेंदबाजी में पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ 22.18 की औसत के साथ 58 विकेट लिए हैं. जेम्स एंडरसन के बाद इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड (33) और जैक लीच (28) हैं.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल इंग्लैंड की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है. इंग्लैंड ने अभी तक 15 मैच ही खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 8 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम सातवें पायदान पर है. श्रीलंका ने अब तक 6 टेस्ट खेल लिए हैं. इस दौरान श्रीलंका ने 2 मैच जीते और 4 गंवाए हैं. अभी श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट और खेले जाने हैं. जिसमें जीत हासिल कर दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेगी.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन,जोश हल, ओली स्टोन और शोएब बशीर.