England vs India, 1st Test Day 5 Live Streaming In India: लीड्स टेस्ट में पांचवें दिन टीम इंडिया के गेंदबाज रचेंगे इतिहास या इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025 Day 5 Live Streaming And Telecast Details: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शुक्रवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. जिसके चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 6 ओवर में 21 रन बना लिए हैं. ज़ैक क्रॉली 25 गेंदों पर 12 रन और बेन डकेट 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.भारतीय गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 9 रन दिए, मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 9 रन और रवींद्र जडेजा ने 1 ओवर में 3 रन दिए. अब इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 90 ओवरों में 350 रन की ज़रूरत है, जबकि भारत को सभी 10 विकेट चटकाने होंगे. यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test 2025 Day 4 Scorecard, Stumps: चौथे दिन का खेल ख़त्म, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जोड़े 21, भारत को जीत के लिए चाहिए 10 विकेट, इंग्लैंड जीत से 350 रन दूर, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

टीम इंडिया की पहली पारी

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. जिसमें टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाए. यशस्वी ने 158 गेंदों में 101 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 227 गेंदों में 147 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज़ में 134 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे.

शुरुआत में केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन साई सुदर्शन और करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. निचले क्रम में जडेजा (11), शार्दुल ठाकुर (1), जसप्रीत बुमराह (0) और प्रसिद्ध कृष्णा (1) टिक नहीं सके. इंग्लैंड के लिए जोश टंग और कप्तान बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट झटके, जबकि ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को 1-1 सफलता मिली. क्रिस वोक्स को कोई विकेट नहीं मिला.

इंग्लैंड टीम की पहली पारी

जिसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए, जिसमें ओली पोप (106) और हैरी ब्रुक (99) की शानदार पारियां प्रमुख रहीं. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, जब ज़ैक क्रॉली सिर्फ 4 रन पर आउट हो गए. इसके बाद डकेट (62) और पोप ने पारी को संभाला. जो रूट 28 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने, जबकि ब्रुक शतक से एक रन दूर रह गए. जेमी स्मिथ ने 40 और क्रिस वोक्स ने 38 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर कमाल किया और 24.4 ओवर में 5 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 2, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को कोई सफलता नहीं मिली. भारत की इस मजबूत पारी ने टीम को मैच में अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया है.

भारत की दूसरी पारी

चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया है. दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने खेली, जिन्होंने 140 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन लय जारी रखते हुए 247 गेंदों पर 137 रन बनाए. पंत और राहुल के बीच 195 रनों की साझेदारी भारत की पारी का टर्निंग पॉइंट रही. करुण नायर (20) और जडेजा (25*) ने भी अहम योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जोश टंग और ब्रायडन कार्स ने 3-3 विकेट झटके जबकि शोएब बशीर को 2 और बेन स्टोक्स व क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिला.

सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?

भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां और कैसे देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. लाइव टेलीकास्ट के राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. सीरीज के लिए दोनों के बीच एक करार होने की खबर पहले आई थी.

डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में देखें भारत बनाम इंग्लैंड लाइव टेस्ट मैच

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में होगा. इसके लिए कोई स्पेशल प्लान की जरुरत नहीं होगी.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.