England vs Australia 5th ODI 2024 Live Streaming: आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबला, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला 29 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने सीरीज में पहले दो वनडे मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की.
England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 5th ODI 2024 Live Streaming: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला 29 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने सीरीज में पहले दो वनडे मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की. इंग्लैंड ने चौथे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से करारी मात दी. जबकि तीसरे मैच में 46 रनों से हराया. इन दोनों जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 2-2 की बराबरी की. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा और चौथा मैच हारने के बाद बैकफुट पर आ गई है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा और जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी. यह भी पढें: England vs Australia 5th ODI 2024 Pitch Report: ब्रिस्टल में गेंदबाजों का होगा जलवा या बल्लेबाज दिखाएंगे अपना मैजिक शो, यहां जाने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पांचवें वनडे की पिच रिपोर्ट
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबला 27 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबले का भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और और फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे 2024 टीम
इंग्लैंड वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स (विकेट-कीपर), बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेट-कीपर), जेमी स्मिथ (विकेट-कीपर), ओली स्टोन, रीस टॉपली, जॉन टर्नर
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेट-कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, कैमरून ग्रीन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेट-कीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा