ENG vs WI, CWC 2019: ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जो रूट को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

जो रूट (Photo Credits: Getty Images)

ENG vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 19वें मैच में आज साउथेम्प्टन (Southampton) के हैंपशायर बाउल (Hampshire Bowl) स्टेडियम में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने वेस्टइंडीज (West Indies) द्वारा दिए गए 213 रनों के लक्ष्य को मात्र 33.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

बता दें कि आज जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड (England) की पारी का शुरुआत करते हुए 94 गेदों में 11 चौके की मदद से नाबाद 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा रूट ने आज गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए अपने 5 ओवरों के स्पेल में 27 रन खर्च करते हुए वेस्टइंडीज के 2 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भी लौटाया.

यह भी पढ़ें- ENG vs WI, ICC CWC 2019: जो रूट का शानदार शतक, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

इससे पहले आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 44.4 ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए इंग्लैंड के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 33.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

\