मुंबई: श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम फिलहाल इंग्लैंड (England) के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. इसी हार के साथ श्रीलंका की टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. Sri Lanka के इन 3 खिलाड़ियों को बोर्ड ने सुनाई बड़ी सज़ा, बायो-बबल तोड़ने का आरोप
बता दें कि श्रीलंकाई टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बन गई है. इस मामले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया है. इस सीरीज से पहले तक सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने के मामले में भारतीय टीम शीर्ष पर थी, लेकिन लगातार दो मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम टॉप पर आ गई है. श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 428वां मैच गंवाया और इस तरह श्रीलंका वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाला देश बन गया.
टीम इंडिया अब तक 427 वनडे इंटरनेशनल मैच हारे हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर एक और एशियाई टीम पाकिस्तान है, जिसने 414 वनडे इंटरनेशनल मैचों में हार झेली है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है. कैरेबियाई टीम ने 400 से कम मैचों में हारी हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने अभी तक कुल 384 मैच हारे हैं.
दूसरी तरफ सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीम की बात करें तो ये रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने अब तक 993 मैच खेले हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने अब तक 955 मुकाबले खेले हैं. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीम पाकिस्तान है, जिसने 933 मैच खेले हैं, जिनमें से 414 मुकाबले हारे हैं. श्रीलंका ने 860 मैच खेले हैं और 428 मैच गंवाए हैं.