ENG vs SL, ICC T20 World Cup 2021: जोस बटलर ने ठोका शतक, इंग्लैंड ने श्रीलंका को दिया 164 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को शुरुआती ओवर में तीन झटके लगे. इस वजह से टीम पावर प्ले में महज 36 रन ही बना सकी. इस दौरान, जेसन रॉय (9), डेविड मालन (6) और जॉनी बेयरस्टो (0) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर आए कप्तान मोर्गन ने बटलर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और 15 ओवरों में टीम का स्कोर 100 रन से ऊपर पहुंचा दिया.

इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

शारजाह: जोस बटलर (Jos Buttler) (101) की शानदार पारी की बदौलत यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में सोमवार को खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड (England) ने श्रीलंका (Sri Lnaka) को 164 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए. श्रीलंका के गेंदबाजों को इंग्लिश बल्लेबाज ने जमकर पिटाई की. बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 112 रन की साझेदारी की. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा (Vanindu Hasranga) ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए, वहीं दुष्मंथा चमीरा को एक विकेट मिला. ENG vs SL, ICC T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जेसन रॉय नौ रन बनाकर लौटे पवेलियन

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को शुरुआती ओवर में तीन झटके लगे. इस वजह से टीम पावर प्ले में महज 36 रन ही बना सकी. इस दौरान, जेसन रॉय (9), डेविड मालन (6) और जॉनी बेयरस्टो (0) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर आए कप्तान मोर्गन ने बटलर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और 15 ओवरों में टीम का स्कोर 100 रन से ऊपर पहुंचा दिया.

इस बीच, बटलन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. लेकिन कप्तान मोर्गन एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 40 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर पवेलियन लौट गए.

श्रीलंका के गेंदाबाजों पर बरसते हुए बटलर ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने छह चौके और छह छक्कों की मदद से 67 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए, जिसके कारण टीम का स्कोर 163 रन तक पहुंच सका.

Share Now

\