ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पहली बार बना विश्व विजेता, सुपर ओवर के बाद हुआ फैसला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में रोमांचक मुकबला हुआ. मैच सुपर ओवर में पहुंचा मगर वहां भी फैसला टाई के रूप में निकला. ज्यादा चौकों के आधार पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी. इंग्लैंड की टीम ने कीवी टीम के मुकाबले में 6 चौकें ज्यादा लगाए थे

इंग्लैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच लॉर्ड्स के मैदान में रोमांचक मुकबला हुआ. मैच सुपर ओवर में पहुंचा मगर वहां भी फैसला टाई के रूप में निकला. ज्यादा चौकों के आधार पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी. इंग्लैंड की टीम ने कीवी टीम के मुकाबले में 6 चौकें ज्यादा लगाए थे. मैच में बेन स्टोक्स को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड इससे पहले साल 1992 में  विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी मगर उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो पिछली बार भी कीवी टीम फाइनल में पहुंची थी मगर जीतने में सफल नहीं हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था.

इंग्लैंड ने 100 रन के अंदर ही 4 विकेट खो दिये थे. उसके बाद जॉस बटलर और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला. दोनों ने शतकीय सझेदारी की और इंग्लैंड की टीम को जीत की राह दिखाई. न्यूजीलैंड की टीम से मैट हेनरी, जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन सभी ने 1-1 विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:- ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: सचिन तेंदुलकर के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से रूट-विलियमसन भी चूके

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कीवी टीम की ओर से हेनरी निकोलस ने 77 गेदों पर 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनके अलावा टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियम्सन ने 30 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकट को 3-3 सफलताएं मिली. साथ ही मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने भी 1-1 विकेट लिया.

Share Now

\

Categories

\