ENG vs IND 2nd Test Day 3: लॉर्ड्स में अगर आज इस भारतीय तेज गेंदबाज का चला जादू तो टीम इंडिया की जीत तय

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला ऐतिहासिक लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाने में कामयाब रही.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram/mohammedsirajofficial)

लंदन, 14 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला ऐतिहासिक लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 129 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. इसके अलावा टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

मेजबान टीम इंग्लैंड ने मेहमान टीम द्वारा पहली पारी में मिले 364 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान जो रूट (Joe Root) 75 गेंद में छह चौके की मदद से 48 और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 17 गेंद में छह रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: रिकी पोंटिंग ने आईपीएल में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का समर्थन किया

मेजबान टीम इंग्लैंड पहली पारी में टीम इंडिया से अब भी 245 रन पीछे है. ऐसे में भारतीय टीम तीसरे दिन अगर इंग्लैंड को पहली पारी में जल्द समेटने में कामयाब होती है तो वह लॉर्ड्स टेस्ट पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से और करीब पहुंच सकती है. टीम के लिए अबतक 27 वर्षीय दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान में काफी प्रभावी नजर आए हैं. उन्होंने अबतक लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में दो सफलता प्राप्त की है.

ऐसे में अगर उनका तीसरे दिन भी मैदान में जादू चलता है तो टीम इंडिया मेहमान टीम के उपर मानसिक बढ़त बनाने में कामयाब हो सकती है. फिलहाल सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच में 13 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोम सिबली और तीसरे क्रम के खिलाड़ी हसीब हमीद को आउट किया है.

यह भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा बयान, कहा- भारतीय बल्लेबाजी का ज्यादा भार युवा खिलाड़ियों के कंधों पर

बता दें सिराज के अंदर विकेट चटकाने की प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक खबर लिखे जानें तक सात मैच खेलते हुए 13 पारियों में 30.7 की एवरेज से 21 विकेट चटकाए हैं. सिराज के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक बार पांच विकेट चटकाने का भी कारनामा है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

\