ENG vs IND 2nd Test Day 1: लॉर्ड्स में KL Rahul और Rohit Sharma का धमाका, पहले दिन ही बनें ये बड़े रिकॉर्ड

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी केएल राहुल 248 गेंद में 12 चौके और एक छक्का की मदद से 127 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 22 गेंद में एक रन बनाकर नाबाद हैं.

केएल राहुल और विराट कोहली (Photo Credits: BCCI)

लंदन, 13 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी केएल राहुल (KL Rahul) 248 गेंद में 12 चौके और एक छक्का की मदद से 127 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 22 गेंद में एक रन बनाकर नाबाद हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (83), चेतेश्वर पुजारा (9) और कप्तान विराट कोहली (42) हैं. मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनें, जो इस प्रकार हैं-

- केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 1: केएल राहुल का नाबाद शतक, पहला दिन रहा भारत के नाम

- इस बेहतरीन शतकीय पारी के साथ ही राहुल ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सैकड़ा जमाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

- इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विजय हजारे (2192) और हरभजन सिंह (2224) को पीछे छोड़ दिया है. राहुल के नाम खबर लिखे जानें तक फिलहाल 2243 रन दर्ज है.

- इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया.

- इस बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सैयद किरमानी (2759) और मंसूर अली खान पटौदी (2793) को पीछे छोड़ दिया है. शर्मा के नाम खबर लिखे जानें तक टेस्ट क्रिकेट में 2810 रन दर्ज है.

यह भी पढ़ें- James Anderson टेस्ट क्रिकेट में 35,000 गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बनें

- कैप्टन कोहली ने देश के लिए पहली पारी में 42 रन की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गॉर्डन ग्रीनिज (7558) और किवी टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (7564) को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम फिलहाल 7589 रन दर्ज है.

बता दें इंग्लैंड के लिए पहली पारी में अबतक अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने एक सफलता प्राप्त की है. एंडरसन ने जहां रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. वहीं रॉबिन्सन ने कैप्टन कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

संबंधित खबरें

\