ENG vs IND 2nd Test 2021: विकेट से उड़ी धुल तो इस दिग्गज खिलाड़ी को याद आए अश्विन, तस्वीर के जरिए दी खास मैसेज
इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ में पहुंच चूका है. चौथे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत 29 गेंद में 14 और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 10 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं.
लंदन, 16 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेला जा रहा दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ में पहुंच चूका है. चौथे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 29 गेंद में 14 और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) 10 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं. खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे गेंदबाजों को विकेट से मदद मिलनी भी शुरू हो गई है. लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन स्पिनरों को भी विकेट से खुब मदद मिली. मेजबान टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने दूसरी पारी में खबर लिखे जानें तक 20 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 52 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए हैं.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में विकेट से स्पिनरों को मदद मिलते देख पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को याद किया है. सोशल मीडिया पर इस को तस्वीर शेयर करते हुए जाफर ने संकेत दिए हैं कि भारतीय टीम को पांचवें दिन अश्विन की कमी खल सकती है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: खराब रोशनी पर भड़के कप्तान विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल
जाफर द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि गेंद के जमीन पर गिरने के बाद वहां से धुल काफी मात्रा में उड़ रही है. ऐसे परिस्थिति में अश्विन भारत के लिए पांचवें दिन काफी खतरनाक साबित हो सकते थे. जाफर ने गेंद की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, 'मैं आपको एक कुट्टी कहानी बताता हूं. प्रमुख चरित्र गायब है.' जाफर का साफ-साफ इशारा अश्विन की तरफ है.