Ellyse Perry New Record: एलिस पेरी ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने नाम की बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे करने वाली बनी दूसरी बल्लेबाज

महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का सातवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया.

एलिस पेरी (Photo Credits: Twitter)

Royal Challengers Bengaluru Women (WPL) vs Mumbai Indians Women (WPL): महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का सातवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 6 विकेट से खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में बेंगलुरु की ओर से एलीस पेरी ने 43 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौका और 2 छक्का लगाई. इस दौरान एलीस पेरी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम की.

यह भी पढें: Oman vs USA 3rd T20 2025 Live Streaming: तीसरे टी20 में ओमान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी अमेरिका , यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

दरअसल, एलिस पेरी महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं है. जो अपनी हमवतन मेग लैनिंग से कुछ रन पीछे रह गईं. ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है और टूर्नामेंट में 700 रन पार कर लिए हैं. 34 वर्षीय पेरी की यह शानदार उपलब्धि भारत-आधारित फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में उनके कला का प्रमाण है.

पेरी के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की बात करें तो पेरी ने 8 विश्व चैंपियनशिप खिताब जीते हैं. जिसमें दो वनडे विश्व कप और छह टी20 विश्व कप शामिल हैं. पेरी के लिए लगातार रन बनाने के साथ ही शीर्ष स्थान हासिल करने की दौड़ दिलचस्प हो गई है. हालांकि वह वर्तमान में दूसरे स्थान पर है. लेकिन इसी तरह खेलती रही तो वह टॉप पर आ जाएंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\