महेंद्र सिंह धोनी-विराट कोहली पर बने ड्वेन ब्रावो का ये सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा है धूम, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी गायकी के लिए भी मशहूर हैं. अब तक उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा चुके हैं.

ड्वेन ब्रावो (Photo Credits: You Tube)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी गायकी के लिए भी मशहूर हैं. अब तक उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा चुके हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने डीजे ब्रावो के एक नए गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ब्रावो का यह नया गाना एशिया और एशियन खिलाड़ियों को चित्रित करता है. इस गाने में ब्रावो ने कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara), महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene), विराट कोहली (Virat Kohli), महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni), शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi), और राशिद खान (Rashid Khan) को दिखाया है.

बता दें कि यह सांग कई दिग्गज क्रिकेटरों पर बहुत सोचकर बनाया गया है. इससे पहले ब्रावो ने 'चैंपियन' और 'रन द वर्ल्ड' शीर्षक से गाने बनाए थे. डीजे ब्रावो के ये दोनों गाने भी अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. ब्रावो का 'चैंपियन' गाना तो सुपर हिट साबित हुआ था. इसे दुनिया भर के फैन्स ने पसंद किया, अब उनका नया गाना भी खूब लोकप्रियता के शिखर को छू रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ब्रावो बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं. वह क्रिकेटर तो शानदार हैं ही साथ में उनकी गायकी और डांस के भी बहुत से लोग मुरीद हैं.

यह भी पढ़ें- ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ज्ञात हो कि पिछले साल अक्टूबर में ब्रावो ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. वह वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमशः 2200 और 2968 रन बनाए हैं. वह 66 T20 मैच भी खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 1142 रन बनाए हैं और 55 विकेट भी लिए हैं. ब्रावो जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2019 में खेलते हुए नजर आएंगे.

Share Now

\