पालेकल, 02 सितंबर: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां खेले जा रहे एशिया कप एकदिवसीय मुकाबले में बारिश के कारण दूसरी बार रुकावट आयी. बारिश के कारण खेल रोके जाते समय भारतीय टीम 11.2 ओवर में तीन विकेट पर 51 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. इससे पहले मैच के पांचवें ओवर में भी बारिश ने खलल डाला था. उस समय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन था. बारिश के कारण मैच में पहली रूकावट के बाद खेल शुरू होते ही
शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा (22 गेंद में 11 रन) और विराट कोहली (सात गेंद में चार रन) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (नौ गेंद में 14 रन) भी कुछ अच्छे शॉट लगाने के बाद हारिस रऊफ की गेंद पर मिडविकेट के क्षेत्ररक्षक को कैच दे बैठे. शुभमन गिल और इशान किशन क्रमश: छह और दो रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)