पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) से सबक लेते हुए अपने जूनियर लेवल के क्रिकेट में सुधार करने की योजना बनाई है. इसके लिए पीसीबी ने अपने कुछ पूर्व खिलाड़ियों को कोच एवं टीम प्रबंधन के रूप में नियुक्त करने की योजना बनाया है. इस श्रेणी में कोच के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान (Younis Khan) का नाम सबसे उपर चल रहा है. जी हां ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान पाकिस्तान के अंडर-19 के कोच और मैनेजर की भूमिका संभाल सकते हैं.
बता दें कि यूनुस खान ने पाकिस्तान की तरफ से 118 टेस्ट मैच खेलते हुए 213 इनिंग्स में 10099 रन बनाए हैं. जिसमें 34 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. यूनुस खान का टेस्ट मैच में हाई स्कोर 313 रन है. वहीं अगर यूनुस खान का वनडे में प्रदर्शन देखें तो यूनुस ने पाकिस्तान की टीम के तरफ 265 मैच खेलते हुए 255 इनिंग्स में 7249 रन बनाए हैं. जिसमें 7 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं. यूनुस खान का वनडे में हाई स्कोर 144 रन है. बता दें कि यूनुस खान का T20 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, उन्होंने 25 T20 मैच खेलते हुए 442 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- KWK 6 Controversy: पांड्या-राहुल को लेकर द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्लीज ओवररिएक्ट न करें
ज्ञात हो कि भारत के लिए यह जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) संभाल रहे हैं. राहुल द्रविड़ के कोचिंग पीरियड में ही पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने U-19 वर्ल्डकप में जीत हासिल की थी.