North Delhi Strikers vs Outer Delhi Warriors, Delhi Premier League 2025 9th Match Live Streaming: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का नौवां मुकाबला आज यानी 6 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट में पुरुषों का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीजन में आउटर दिल्ली के कप्तान सिद्धांत शर्मा (Siddhant Sharma) है तो वहीं हर्षित राणा (Harshit Rana) नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: KL Rahul Shares Pic With Daughter Evaarah: केएल राहुल ने परिवार के साथ बिताए खास पलों की झलक दिखाई, बेटी के साथ तस्वीर वायरल
दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली हार झेल चुकी हैं और अब जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी. ऐसे में यह मुकाबला दोनों के लिए बेहद अहम है. इस सीजन में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को अपने पहले मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, लेकिन यश ढुल के शतक के सामने वह स्कोर छोटा पड़ गया और विरोधी टीम ने मैच 17.3 ओवर में ही जीत लिया. दूसरी तरफ, आउटर दिल्ली वॉरियर्स भी जीत के साथ आगाज़ नहीं कर सके. आउटर दिल्ली वॉरियर्स को न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 40 रनों से हराया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम चार विकेट खोकर महज 182 रन ही बना सकी. हालांकि, गेंदबाज़ अंशुमान हुड्डा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (NDS vs ODW Head To Head)
दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच यह पहली भिड़ंत होगी. इस बीच दोनों ही टीमें जीत का स्वाद चखना बाकी हैं.
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का सीधा प्रसारण कहां देखें?
इस रोमांचक टी20 प्रतियोगिता को देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित हैं, ऐसे में टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीमिंग भी किया जाएगा.
लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की जानकारी
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (FanCode) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
टीवी पर टेलीकास्ट: फिलहाल, DPL 2025 का कोई भी मैच भारत में किसी भी टीवी चैनल पर टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (NDS): हर्षित राणा (कप्तान), सार्थक रंजन, वैभव कंडपाल, यजस शर्मा, अर्जुन रापरिया, अर्नव बुग्गा, यश भाटिया, विकास दीक्षित, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सिद्धांत बंसल.
आउटर दिल्ली वॉरियर्स (ODW): प्रियांश आर्य, सनत सांगवान, मोहित पंवार, श्रेष्ठ यादव, शिवम शर्मा, ध्रुव सिंह (विकेटकीपर), सिद्धांत शर्मा (कप्तान), केशव डबास, हर्ष त्यागी, कमल बैरवा, सुयश शर्मा.
नोट: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.











QuickLY